इकाई अंक ज्ञात करने के नियम :-
Ex :- 938×3567×587×798×567 = 7
यहा हमने इसे हल करने के लिए केवल इकाई अंक पर ध्यान रखना है ।
जैसे यहां 8×7 किया तो 56 आया , और अब हम यहाँ 56 का केवल 6 रखेंगे और अगली संख्या से गुणा कर देंगे 6×7 = 42 , अब इसका यूनिट digit ( इकाई अंक ) 2 हो जायेगा । इसी तरह आगे भी करंगे ।
(1)⏩ सम संख्या × इकाई अंक 5 :-
गुणा में संख्या का इकाई अंक 5 आ जाये और वह किसी सम संख्या से गुणा हो जाये तो यूनिट डिजिट ( इकाई अंक ) हमेशा 0 होगा ।
Ex :- 231 × 569 × 302 × 705
इस Question के लिए यूनिट डिजिट 0 होगा ।
यहा बाकि की संख्या पर हमें ध्यान नहीं देना है बस एक जगह भी सम संख्या × यूनिट डिजिट 5 है मतलब Answer 0 है
(2)⏩ विसम संख्या × इकाई अंक 5 :-
यदि गुणा में संख्या का यूनिट डिजिट ( इकाई अंक ) 5 आ जाये और बाकि सभी संख्याओ का इकाई अंक विषम संख्या ( Odd Number ) आ जाये तो इकाई अंक हमेशा 5 ही होगा ।
Ex :- 897 × 203 × 155 × 109
Note :- इसमें एक भी इकाई अंक सम नहीं होना चाहिए , यदि है तो उसका इकाई अंक नियम (1) के अनुसार 0 हो जायेगा ।
(3)⏩ सभी Prime Number ( अभाज्य संख्या ) के गुणा का इकाई अंक :-
2 × 3 × 5 × 7 × 9 .......................
इकाई अंक = 0
क्योकि यहा एक सम संख्या 2 के साथ 5 गुणा हो गया है ।
(4)⏩ सभी Odd Prime ( विसम अभाज्य ) संख्याओं के गुणा का इकाई अंक :-
3 × 5 × 7 × 9 × 11......................
इकाई अंक = 5
क्योकि यहा एक भी सम संख्या गुणा नहीं हो रही है ।
⏩ घात वाले प्रश्न का इकाई अंक | Unit Digit Of Power :-
संख्या यानि X का इकाई अंक यदि 0 , 1 , 5 , 6 इनमे से कोई एक है तो उस संख्या का इकाई अंक भी वही होगा ।
Ex 7689215^7549976
इसका इकाई अंक 5 होगा क्योकी यहा संख्या का इकाई अंक भी 5 है |
(2) . जब संख्या का इकाई अंक 4 हो :-
इसमें दो Case बनते है -
➡ जब 4 पर Power ( घात ) सम संख्या हो , यहा इकाई अंक हमेशा 6 होगा ।
Ex :- 76584^76592
इकाई अंक = 6
➡ जब 4 पर Power(घात) विषम संख्या हो , इस तरह के प्रश्न के लिए इकाई अंक 4 ही रहेगा ।
Ex :- 8664^8651
इकाई अंक = 4
(3)⏩ संख्या का इकाई अंक 9 हो :-
इसके भी दो Case बनते है -
➡ जब 9 पर घात सम होगी उस समय इकाई अंक 1 हो जायेगा ।
Ex:- 7449^3552
इकाई अंक = 1
➡ जब 9 पर घात विषम होगी , तब इकाई अंक 9 ही रह जायेगा ।
Ex :- 8559^353
इकाई अंक = 9
(4)⏩ जब संख्या का इकाई अंक【 2 , 3 , 7 , 8 】हो :-
यहा हम शेषफल को संख्या के इकाई अंक की घात के रूप में काम में लेेंगे , और इसे हल कर लेेंगे ।
दोस्तों यदि आप इसे वीडियो के रूप में देखना चाहते है तो अभी FaduStudy को यूट्यूब पर SUBSCRIBE कर लीजिए ।
और यहा से आप इन सभी नियमो की Pdf File भी डाउनलोड कर सकते है ।
0 Comments