Ex :- चाल, द्रव्यमान, दुरी
अदिश राशि :- ऐसी राशिया जिनको व्यक्त करने के लिए परिमाण एवं मात्रक की आवश्यकता होती है, किन्तु दिशा की आवश्यकता नहीं होती है , ऐसी राशि अदिश राशि कहलाती है ।
Ex :- वेग , भार, विस्थापन
दोस्तों अब बात कर लेते है सदिश एवं अदिश राशियो को याद करने की ट्रिक्स के बारे में
अदिश राशियों को याद करने की ट्रिक :-
Trick :- उसका दाल चावल MSC से आता है
उ ➡ ऊर्जा , ऊष्मा
स ➡ समय
का ➡ कार्य
दा ➡ दाब
ल ➡ लम्बाई
चा ➡ चाल
M ➡ Mass ( द्रव्यमान )
S ➡ शक्ति
C ➡ Current ( विधुत धारा )
आ ➡ आवेश , आयतन
ता ➡ ताप
है (Silent Word)
कुछ अन्य अदिश राशिया :-
⏩ चुम्बकीय फ्लक्स
⏩ विधुत फ्लक्स
सदिश राशियों को याद करने की ट्रिक :-
Trick :- आज बलवान बिरजू बेगम की बेगम तंबू संग खेत में भागी
आ ➡ आवेग
बल ➡ बल
बि। ➡ विस्थापन
बेगम ➡ वेग
त ➡ त्वरण
स ➡ संवेग
खेत ➡ क्षेत्रफल
भागी ➡ भार
कुछ अन्य सदिश राशिया :-
⏩ धारा धनत्व
⏩ चुम्बकीय क्षेत्र
⏩ विधुत क्षेत्र की तीव्रता
⏩ चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता
दोस्तों यदि आप इसी तरह के ट्रिकी वीडियोस देखना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल FaduStudy को Subscribe कर सकते है , इससे आपको निश्चित ही मदद मिलेगी ।
0 Comments