दोस्तों आज में बात करने वाला हूं सामान्य विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रस्नो की ।
चलिये देख लेते है कुछ महत्वपूर्ण प्रस्न :-
1). नीम्बू मे कैंकर रोग किसके कारण होता है ?
(A) कवक से
(B) जीवाणु से
(C) वायरस से
(D) निमैटोड से
2). गाइनोकोलॉजी में किसका अध्य्यन किया जाता है ?
(A) स्त्री रोग का
(B) पत्थर का
(C) पुष्पो का
(D) समस्त ब्रह्माण्ड का
3). स्टेनलेस स्टील का अविष्कारक है ?
(A) हैरी ब्रिअरले
(B) एडवर्ड जेनर
(C) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(D) लेविस वाटरमेन
4). बॉक्साइड का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) एलुमिनियम आक्साइड
(B) एलुमिनियम क्लोराइड
(C) एलुमिनियम सल्फाइड
(D) हाइड्रेटेड एलुमिनियम ऑक्साइड
5). किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है ?
(A) विटामिन B1
(B) विटामिन B2
(C) विटामिन B6
(D) विटामिन B12
6). रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं के बढ़ने से कौनसी स्थिति बन जाती है ?
(A) रक्ताल्पता
(B) हेमोफिलिया
(C) पॉलिसाईथेमिया
(D) ल्यूकेमिया
दोस्तों सभी 100 प्रश्नो के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से pdf फाइल डाउनलोड कर सकते है ।
और इन सभी 100 Questions के वीडियो Solution के लिए इस विडीओ को देख सकते है ।
0 Comments