या फिर हम बोल सकते है कि भोतिक राशिया मुख्यतः तीन प्रकार की होती है :-
1. मूल राशिया
2. पूरक राशिया
3. व्युत्पन राशिया
दोस्तों हम अभी बात करने वाले है इन सभी राशियों की एव इनके मात्रकों की , तो चलिए चलते है राशियों एव उनके मात्रकों की :-
A). मूल राशिया एव उनके मात्रक :-
1. द्रव्यमान (M) ➡ किलोग्राम (Kg)
2. लंबाई (L) ➡ मीटर
3. समय (T) ➡ सेकण्ड
4. विधुत धारा (I) ➡ एम्पीयर
5. पदार्थ की मात्रा (m) ➡ मोल
6. ताप (K) ➡ केल्विन
7. ज्योति तीव्रता ➡ केंडेला
दोस्तों ये सभी 7 राशिया मूल राशिया ( मुख्य राशिया ) होती है , इन सभी राशियों के मात्रक उनके सामने लिखे हुए है ।
B). पूरक राशिया एव इनके मात्रक :-
पूरक राशियों की संख्या दो है -
1. रेडियन
2. स्टेरेडियन
इन दोनों राशियो का कोई भी मात्रक नहीं होता है , एव इन दोनों राशियों का Use केवल कोण मापने के लिए किया जाता है।
C). व्युत्पन राशिया :-
व्युत्पन राशिया वे राशिया होती है जो मूल राशियों व पूरक राशियों से उत्पन होती है।
Ex :- चाल = दुरी/समय
यहा आप जानते है कि दुरी(लम्बाई) एव समय मूल मात्रक है और इन दोनों से मिलकर बनी राशि चाल एक व्युत्पन राशि है।
इसी तरह से
क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई
Note :- व्युत्पन राशिया अनन्त हो सकती है ।
दोस्तों यदि आप सरकारी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हो तो हमारे YouTube Channel FaduStudy को SUBSCRIBE कर लीजिए ,यहाँ से निश्चित ही आपको मदद मिलेगी ।
0 Comments